ओके. बॉक्स में…सीओ पर प्रपत्र क गठित करने का आदेश
अंचल निरीक्षक पर भी होगी कार्रवाईलातेहार. अभिजीत ग्रुप को नाजायज तरीके से भूमि अंतरण करने वाले तत्कालीन अंचलाधिकारी (चंदवा) कामेश्वर रजक के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ गठित कर सरकार को प्रतिवेदित करने का निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है. मालूम हो कि गैरमजरूआ बिहार सरकार अनाबाद भूमि को अंचलाधिकारी श्री रजक एवं अंचल निरीक्षक सह […]
अंचल निरीक्षक पर भी होगी कार्रवाईलातेहार. अभिजीत ग्रुप को नाजायज तरीके से भूमि अंतरण करने वाले तत्कालीन अंचलाधिकारी (चंदवा) कामेश्वर रजक के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ गठित कर सरकार को प्रतिवेदित करने का निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है. मालूम हो कि गैरमजरूआ बिहार सरकार अनाबाद भूमि को अंचलाधिकारी श्री रजक एवं अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी इग्नूस खाखा ने अभिजीत ग्रुप को अंतरित कर दिया था. अभिजीत ग्रुप प्लांट का खाता 24 प्लॉट 43, 56/33,163 रकबा 10 एकड़ भूमि, जो भारतीय रेलवे को अधिग्रहित कर हस्तांतरित की जा चुकी है, उसे अंचल कर्मियों ने अभिजीत ग्रुप को अंतरित कर दिया था.