ओके…बीएलओ की बैठक छह को
लातेहार. प्रखंड निवार्चन कार्यालय के सभागार में लातेहार प्रखंड के सभी बूथ लेबल अधिकारियों की बैठक आगामी छह मई को आयोजित की जायेगी. जीपीएस प्रेम कुमार यादव ने एनइआरपीएपी से संबंधित सभी प्रतिवेदन एवं गत 12 अप्रैल को आयोजित विशेष शिविर में संग्रह किये गये प्रपत्रों को साथ में लाने की अपील की है. इस […]
लातेहार. प्रखंड निवार्चन कार्यालय के सभागार में लातेहार प्रखंड के सभी बूथ लेबल अधिकारियों की बैठक आगामी छह मई को आयोजित की जायेगी. जीपीएस प्रेम कुमार यादव ने एनइआरपीएपी से संबंधित सभी प्रतिवेदन एवं गत 12 अप्रैल को आयोजित विशेष शिविर में संग्रह किये गये प्रपत्रों को साथ में लाने की अपील की है. इस आशय की जानकारी निवार्चन कार्यालय में प्रतिनियुक्त शिक्षक अतुल कुमार व पवन कुमार यादव ने दी.