समिति ने डेढ़ लाख का जुर्माना लगाया
लातेहार. नाबालिग लड़की से काम कराने के दंड में एक प्रोफेसर को डेढ़ लाख रुपये जुर्माना देने का निर्देश बाल कल्याण समिति, रांची द्वारा किया गया है. नेतरहाट के पूरानडीह गांव की फूला वृजिया की 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को गांव के ही तरसील तेरला ने बूटी मोड़ रांची में रहने वाली ममता चौधरी के […]
लातेहार. नाबालिग लड़की से काम कराने के दंड में एक प्रोफेसर को डेढ़ लाख रुपये जुर्माना देने का निर्देश बाल कल्याण समिति, रांची द्वारा किया गया है. नेतरहाट के पूरानडीह गांव की फूला वृजिया की 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को गांव के ही तरसील तेरला ने बूटी मोड़ रांची में रहने वाली ममता चौधरी के हाथों दो साल पहले बेच दिया था. ममता चौधरी रांची में जेवियर कॉलेज में प्रोफेसर है. आरोप है कि वह प्रोफेसर उस नाबालिग के साथ हमेशा मारपीट करती थी. एक दिन वह घर के नीचे रखी कार को रोते- रोते साफ कर रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति की नजर उस पर पड़ी. उसने रोने का कारण पूछा, तो उसने बताया कि उसकी मालकिन उसके साथ मारपीट करती है. इसके बाद उस व्यक्ति ने उसे चाइल्ड लाइन रांची को सौंप दिया और समाज कल्याण समिति रांची को इसकी जानकारी दी. समिति के सदस्यों ने प्रोफेसर के घर में जा कर इसकी पूछताछ की. प्रोफेसर ने उस लड़की को अपने घर रखने की बात स्वीकार कर ली. इसके बाद समिति ने जितने दिनों तक उस लड़की ने उसके घर पर काम किया, उसका मजदूरी भुगतान करने का निर्देश प्रोफेसर को दिया. एक लाख 50 हजार रुपये पर सहमति बनी. प्रोफेसर ने लड़की के खाते में राशि का भुगतान कर दिया. बाल कल्याण समिति रांची ने लातेहार बाल कल्याण समिति को उस लड़की को सौंप दिया. समिति ने उस लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया है.