17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ने संसद में उठाया मानव तस्करी का मामला

लातेहारः चतरा सांसद सुनील सिंह ने शून्य काल में लोकसभा में झारखंड में बढ़ रही मानव तस्करी का मामला उठाया है. उन्होंने कहा है कि झारखंड के लातेहार जिला समेत गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा व गोड्डा आदि जिलों से बड़ी संख्या में लड़कियों को लाकर महानगरों में बेचा जा रहा है. लातेहार जिला में महुआडांड़ अनुमंडल […]

लातेहारः चतरा सांसद सुनील सिंह ने शून्य काल में लोकसभा में झारखंड में बढ़ रही मानव तस्करी का मामला उठाया है. उन्होंने कहा है कि झारखंड के लातेहार जिला समेत गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा व गोड्डा आदि जिलों से बड़ी संख्या में लड़कियों को लाकर महानगरों में बेचा जा रहा है. लातेहार जिला में महुआडांड़ अनुमंडल के पहराटोली की पिछले दो महीनों में डेढ़ दर्जन लड़कियों को दिल्ली ले जाकर बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है.

इन लड़कियों को नौकरी देने का प्रलोभन देकर लाया जाता है. और फिर बेच दिया जाता है और उनसे बंधुआ मजदूरों जैसा काम कराया जाता है. इसके अलावा कई गैर कानूनी में काम में भी लगाया जाता है. सांसद ने गृह मंत्रालय से दिल्ली में एक सर्वे कराने व दिल्ली में काम कर रही लड़कियों व महिलाओं का कार्य क्षेत्र का पता लगाने की मांग की है. जिला सांसद प्रतिनिधि मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मामले की जांच कराने का निर्देश दे दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें