आनंदमूर्ति जी का 95 वां जन्मोत्सव मना

चंदवा. स्थानीय अमझरिया स्थित डाकबंगला में सोमवार को आनंद मार्ग के संस्थापक श्री आनंदमूर्ति जी का 95 वां जन्मोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर भजन- कीर्तन हुआ. तीन घंटे तक मुक्ति मोक्ष दायकम – बाबा नाम केवलम का संकीर्तन चला. समापन समारोह के पश्चात 150 नारायण को भोजन कराया गया. इस समारोह में लातेहार जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 7:03 PM

चंदवा. स्थानीय अमझरिया स्थित डाकबंगला में सोमवार को आनंद मार्ग के संस्थापक श्री आनंदमूर्ति जी का 95 वां जन्मोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर भजन- कीर्तन हुआ. तीन घंटे तक मुक्ति मोक्ष दायकम – बाबा नाम केवलम का संकीर्तन चला. समापन समारोह के पश्चात 150 नारायण को भोजन कराया गया. इस समारोह में लातेहार जिला के अलावा डालटनगंज, रांची, लोहरदगा समेत विभिन्न स्थानों से लोग पहुंचे थे. समारोह को सफल बनाने में आचार्य राजेश्वरानंद अवधूत के अलावा विश्वनाथ जी, सुरेश किशोर, बालेश्वर जी, साधुलाल मुंडा, जयमंगल भगत, दीदी सविता, दीदी देवकी व अन्य का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version