पारा 41 पर, लोग परेशान

लातेहार :लातेहार जिलेे में सूरज की तपिश से लोग परेशान हैं. सुबह 10 बजे के बाद ही कम लोग ही सड़क पर दिखाई पड़ रहे हंै. अधिकतर दुकानों का शटर बंद हो जा रहा है. जिले का तापमान 41 डिग्री से पार कर चुका है. जिले की लाइफ लाइन माने जाने वाले औरंगा नदी समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 8:05 PM

लातेहार :लातेहार जिलेे में सूरज की तपिश से लोग परेशान हैं. सुबह 10 बजे के बाद ही कम लोग ही सड़क पर दिखाई पड़ रहे हंै. अधिकतर दुकानों का शटर बंद हो जा रहा है. जिले का तापमान 41 डिग्री से पार कर चुका है. जिले की लाइफ लाइन माने जाने वाले औरंगा नदी समेत कई छोटी नदियों सूखने के कगार पर हैं. पशु पानी के लिए नदी किनारे पहुंच रहे हंै, लेेकिन वहां पानी नहीं रहने के कारण वे मुंह रगड़ कर लौट जा रहे हैं. पशुपालकों की चिंता काफी बढ़ गयी है.

40 प्रतिशत चापानल खराब पड़े हैं. जिलेे के ग्रामीण क्षेत्रों में हाल यह है कि ग्रामीणों को दूर- दराज से पानी ढ़ोकर लाना पड़ता है. इस बढ़ती गरमी से लोगों को पानी की कीमत मालूम हो रही है और बूंद-बूंद पानी को लोग सावधानी से खर्च कर रहे हैं. स्कूली बच्चे परेशान सरकारी स्कूलों के बच्चों के साथ अधिक परेशानी हो रही है क्योंकि अभियान विद्यालय को नौ बजे से ती बजे तक चलाया जाना है. इसे लेकर बच्चों के साथ साथ माता- पिता की भी परेशानी बढ़ रही है और निजी स्कूलों के बच्चे की समय 7 बजे से 11 बजे तक है. सत्तू दुकान पर भीड़ गरमी की तपती धूप से बचने के लिए लोग सत्तू पीकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं. इसे लेकर सत्तू दुकान में और दुकानों की अपेक्षा अधिक भीड़ देखी जा रही है. सत्तू दुकानदार बताते हंै कि दुकान में पानी व्यवस्था में काफ ी परेशानी हो रही है. २

Next Article

Exit mobile version