इंदिरा आवास का रूपये हड़पने का आरोप
लातेहार:सरईडीह पोखरी निवासी बंधन मांझी ने अपने नाम आवंटित इंदिरा आवास की राशि हड़पने का आरोप मुखिया एवं वार्ड पार्षद पर लगाया है. मांझी का कहना है कि उन्हे कमी भी भुगतान नहीं मिला है लाभुक श्री मांझी का कहना है कि यदि एक सप्ताह में उन्हे न्याय नहीं मिली तो वे आमरण अनथन करेंगे […]
लातेहार:सरईडीह पोखरी निवासी बंधन मांझी ने अपने नाम आवंटित इंदिरा आवास की राशि हड़पने का आरोप मुखिया एवं वार्ड पार्षद पर लगाया है. मांझी का कहना है कि उन्हे कमी भी भुगतान नहीं मिला है लाभुक श्री मांझी का कहना है कि यदि एक सप्ताह में उन्हे न्याय नहीं मिली तो वे आमरण अनथन करेंगे और जन प्रतिनिधियों के काले कारनामों को उजागर करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि बीडीओ से लेकर डीसी तक शिकायत करके वेथक चुके है तब अंत में आमरण अनथन का निर्णय लिया है.