….सांसद ने सदन में मेडिकल कॉलेज का मुद्दा उठाया

फोटो फाइल : 5 चांद 1 : चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह चंदवा. चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने लोकसभा में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग रखते हुए कहा कि राज्य में मेडिकल कॉलेज का अभाव है. मात्र तीन मेडिकल कॉलेज हैं. राज्य गठन के 15 वर्ष बीत चुके हैं. लेकिन अब तक कोई नया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 7:04 PM

फोटो फाइल : 5 चांद 1 : चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह चंदवा. चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने लोकसभा में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग रखते हुए कहा कि राज्य में मेडिकल कॉलेज का अभाव है. मात्र तीन मेडिकल कॉलेज हैं. राज्य गठन के 15 वर्ष बीत चुके हैं. लेकिन अब तक कोई नया मेडिकल कॉलेज नहीं खुला है. राज्य के तीन मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स मंे 190 छात्रों का दाखिला होता था. जिसे तीन साल पहले बढ़ा कर 390 कर दिया गया है. इसी वर्ष 20 अप्रैल को एमसीआइ की टीम ने राज्य का दौरा किया और आधारभूत संरचना की कमी की वजह से बढ़ी हुई सीटों में कमी कर दी. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों मे सीट बढ़ाने की बजाय यदि सीटों में कमी कर दी गयी, तो राज्य को इससे नुकसान होगा. उन्होंने क्षेत्र में हेपेटाइटिस, मलेरिया उन्मूलन सहित बीमारियों के निदान के लिए डॉक्टरों व चिकित्सा सुविधा के लिये विषयों को सदन में रखते हुए कहा कि राज्य में केंद्रीय मनोरोग विज्ञान संस्थान रांची के उन्नयन और संवर्द्धन की दिशा में मंत्रालय की ओर से सकारात्मक पहल होनी चाहिए. प्रांत में मलेरिया उन्मूलन के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए. इस क्षेत्र में पहले की अपेक्षा अधिक राशि का प्रावधान होना चाहिए. अस्पतालों में संसाधनों के अभाव है. उन्होंने सुरक्षित प्रसव, टीकाकरण, महिला रोग समेत अन्य रोगों के निदान हेतु सरचनात्मक कार्य करने की जरूरत पर बल दिया. चतरा, लातेहार, पलामू जैसे उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति व कमजोर तबकों के स्वास्थ्य संबंधी संरचना में विकास पर जोर दिया.

Next Article

Exit mobile version