स्वस्थ शरीर से ही विकास
लातेहार : स्वस्थ शरीर व विकसित मन से ही राष्ट्र का विकास हो सकता है. आंगनबाड़ी सेविकाएं राष्ट्र के विकास में सहायक हो सकती हैं. आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को शारीरिक विकास के लिए पौष्टिक आहार दिये जाते हैं. यह बातें उपायुक्त आराधना पटनायक ने कही. वह शहर के धर्मपुर स्थित बहुउद्देश्यीय भवन में पोषण […]
लातेहार : स्वस्थ शरीर व विकसित मन से ही राष्ट्र का विकास हो सकता है. आंगनबाड़ी सेविकाएं राष्ट्र के विकास में सहायक हो सकती हैं. आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को शारीरिक विकास के लिए पौष्टिक आहार दिये जाते हैं.
यह बातें उपायुक्त आराधना पटनायक ने कही. वह शहर के धर्मपुर स्थित बहुउद्देश्यीय भवन में पोषण सप्ताह के समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थीं. इससे पूर्व उपायुक्त ने दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार–प्रसार हो, तभी ग्रामीणों को इसका लाभ मिल पायेगा. जानकारी के अभाव में ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है. जिला परिषद अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह ने कहा कि महिलाओं को अपने हक एवं अधिकार के लिए आगे आना होगा.
उन्होंने कहा कि आये दिन आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता या विभाग द्वारा निर्धारित समय पर भुगतान नहीं किये जाने का समाचार प्राप्त होता है, इसे दुरुस्त करना होगा. उपाध्यक्ष अनिता शौंडिक ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता है.
स्वागत भाषण के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी विनोद कुमार जायसवाल ने आंगनबाड़ी केंद्रों से मिलनेवाली सुविधा की जानकारी दी. कहा कि धातृ महिलाएं एवं शिशुओं के लिए सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है. मौके पर सिविल सजर्न डॉ विभा शरण, डॉ सुनील कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीता चौहान, वार्ड पार्षद संयुक्ता कुंवर, आशा देवी, प्रमीला देवी, विमला देवी, अनिता भेंगरा, सुजीत कुमार, यूनिसेफ की मेरी आदि उपस्थित थे.