सड़क दुर्घटना में ग्राम प्रधान के पुत्र की मौत
दुर्घटना के विरोध में ग्रामीणों ने एक घंटे मुख्य पथ को जाम रखाचंदवा. रांची-चतरा पथ स्थित जोबेया ग्राम के समीप मंगलवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार राजेश गंझू (40 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वह ग्राम प्रधान भुनेश्वर गंझू का इकलौता पुत्र था. जानकारी के अनुसार […]
दुर्घटना के विरोध में ग्रामीणों ने एक घंटे मुख्य पथ को जाम रखाचंदवा. रांची-चतरा पथ स्थित जोबेया ग्राम के समीप मंगलवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार राजेश गंझू (40 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वह ग्राम प्रधान भुनेश्वर गंझू का इकलौता पुत्र था. जानकारी के अनुसार वह बाइक से अकन्वाटांड़ नगर से अपनी ससुराल जा रहा था. इसी क्रम में अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के विरोध में मुख्य पथ को जाम कर दिया. बीडीओ देवानंद राम, सीओ रविश राज सिंह तथा एसआइ परशुराम सिंह ने ग्रामीणों से वार्ता कर जाम हटाया. शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया. उक्त आशय की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस धक्का मारने वाले वाहन की तलाश में जुटी है.