सर्कस मालिक के खिलाफ प्राथमिकी का निर्देश

नाबालिग बच्चों को भगाने का आरोपबरवाडीह. थाना क्षेत्र के सैदूप ग्राम निवासी बबन सिंह खरवार ने अपने तीन नाबालिग बच्चों को भगाने का आरोप सर्कस मालिक पर लगाते हुए उसके खिलाफ अंचलाधिकारी राकेश सहाय को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में बबन सिंह ने कहा है कि उसके तीन बच्चों प्रदीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 7:04 PM

नाबालिग बच्चों को भगाने का आरोपबरवाडीह. थाना क्षेत्र के सैदूप ग्राम निवासी बबन सिंह खरवार ने अपने तीन नाबालिग बच्चों को भगाने का आरोप सर्कस मालिक पर लगाते हुए उसके खिलाफ अंचलाधिकारी राकेश सहाय को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में बबन सिंह ने कहा है कि उसके तीन बच्चों प्रदीप कुमार, टीना कुमारी व नीलम कुमारी को उज्जवल सर्कस का मालिक काम करने के वास्ते 10 वर्ष पूर्व ले गया था. इस बीच उन्होंने कई बार सर्कस मालिक के घर हजारीबाग जाकर अपने बच्चों को मुक्त करने की गुहार लगायी, लेकिन उन्हें मुक्त नहीं किया गया. इस बीच उनका एक पुत्र किसी तरह भागने में कामयाब रहा. जबकि दो बच्चियां अब भी सर्कस मालिक के कब्जे में है. बबन ने आवेदन में अपनी पुत्री को मुक्त कराते हुए उनके पुनर्वास की व्यवस्था करने की भी मांग की है. इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बरवाडीह थाना प्रभारी को जांच कर आरोपी के खिलाफ बाल मजदूर अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. उन्होंने इस संबंध में मोरवाई पंचायत के राजस्व कर्मचारी नरेंद्र पांडेय को स्थल जांच करने का भी निर्देश दिया है ताकि शिकायत कर्ता को सरकारी प्रावधान के तहत अन्य सुविधा व लाभ प्रदान किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version