बरवाडीह. प्रखंड के छिपादोहर नवसृजित थाना में संतोष कुमार सुमन नये थाना प्रभारी के रूप में आज अपना योगदान दिया है. छिपादोहर थाना में इससे पूर्व बिरजू गंझू पहले थाना प्रभारी के रूप में अपना योगदान दिया था. एक वर्ष के अपने संतोषजनक कार्यकाल के बाद उनकी प्रोन्नति होने के बाद यहां से हजारीबाग स्थानांतरण कर दिया गया है.
लातेहार पुलिस कप्तान ने संतोष कुमार सुमन को छिपादोहर का थाना प्रभारी बनाया है.छिपादोहर के नये थाना प्रभारी ने पूर्व थाना प्रभारी से प्रभार लेते हुए नये थाना प्रभारी बन गये है.जबकि पूर्व थाना प्रभारी बिरजू गंझू को विदाई समारोह आयोजित कर छिपादोहर से विदाई दी गयी.