नि:शक्त बच्ची के साथ दुष्कर्म
पीडि़ता की मां ने मामला दर्ज कराया, आरोपी फरारचंदवा. थाना क्षेत्र में एक सात वर्षीय नि:शक्त बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. आरोप बच्ची के पड़ोस में रहनेवाले 19 वर्षीय पिंटू केसरी (पिता उदय केसरी) पर है. घटना छह मई की बतायी जाती है. इस संबंध में पीडि़ता की मां ने […]
पीडि़ता की मां ने मामला दर्ज कराया, आरोपी फरारचंदवा. थाना क्षेत्र में एक सात वर्षीय नि:शक्त बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. आरोप बच्ची के पड़ोस में रहनेवाले 19 वर्षीय पिंटू केसरी (पिता उदय केसरी) पर है. घटना छह मई की बतायी जाती है. इस संबंध में पीडि़ता की मां ने शुक्रवार को चंदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि वह छह मई की शाम घर का सामान लेने पास के दुकान पर गयी थी. उसी दौरान पिंटू केसरी ने घर में घुस कर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. उन्होंने इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ में रह रहे अपने पति को दूरभाष पर दी. इसके बाद मामले को लेकर थाना पहुंची. इधर, जन दबाव में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पीडि़ता को मेडिकल जांच के लिए भेजा. जबकि आरोपी पिंटू केसरी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. पीडि़ता के माता-पिता पलामू जिला के पांकी थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. चंदवा में किराये के मकान में रहते हैं. इधर, नि:शक्त बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना पर लोगों में आक्रोश है. लोगों ने लातेहार एसपी अजय लिंडा से आरोपी को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है.