31 को लीज नवीकरण का नोटिस

बरवाडीह. अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने छिपादोहर व बरवाडीह के 31 लोगों को खासमहल जमीन के लीज नवीकरण हेतु नोटिस दिया है. उन्होंने बताया कि जिला खासमहल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अनिल कुमार द्वारा लातेहार जिले के सभी खासमहल लीजधारकों की जमीन के लीज नवीकरण को लेकर आवश्यक प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है. अभी प्रखंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 6:03 PM

बरवाडीह. अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने छिपादोहर व बरवाडीह के 31 लोगों को खासमहल जमीन के लीज नवीकरण हेतु नोटिस दिया है. उन्होंने बताया कि जिला खासमहल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अनिल कुमार द्वारा लातेहार जिले के सभी खासमहल लीजधारकों की जमीन के लीज नवीकरण को लेकर आवश्यक प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है. अभी प्रखंड के छिपादोहर खासमहल के 10 तथा प्रखंड मुख्यालय बाजार के 21 खासमहल भूमिधारकों को लीज नवीकरण के लिए नोटिस दिया गया है. इनमें छिपादोहर के राजेंद्र प्रसाद, जसदेव ठाकुर, जगदीश प्रसाद, कृष्णा राम, बालेश्वर कुंवर, शिवदेनी साव, परशुराम सिंह, दुखी साव, राम आधार साव व बरवाडीह के जेसी बाड़ा, केदारनाथ साव, दुर्गा प्रसाद, रणवीर सिंह, राम अवतार अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण साव, टुनू साव, नर्मदा साव, मेवालाल जायसवाल, राम कृष्ण प्रसाद, सरयू प्रसाद, ललितेश्वर देवी, प्रयाग साव, राजेंद्र प्रसाद, मानिक चंद्र साव, प्रदीप कुमार, जसवंत सिंह समेत अन्य शामिल हैं. सीओ ने बताया कि नोटिस धारकों को 15 दिन के अंदर जमीन संबंधी कागजात लेकर जिला अपर समाहर्ता कार्यालय में उपस्थित होना है. ताकि जमीन की लीज की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके. प्रखंड के शेष खासमहल भूमि धारकों को भी लीज नवीकरण हेतु नोटिस भेजने की प्रक्रिया जारी है.

Next Article

Exit mobile version