राष्ट्रीय लोक अदालत आज

बीमा एवं बैंकों से संबंधित प्री एवं पोस्ट लिटिगेशन के मामलों का होगा निष्पादन लातेहार. बीमा एवं बैंकों से संबंधित प्री एवं पोस्ट लिटिगेशन के मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है. इसमें मामलों के निष्पादन हेतु दो बेंच गठित किये गये हैं. व्यवहार न्यायालय में सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 6:03 PM

बीमा एवं बैंकों से संबंधित प्री एवं पोस्ट लिटिगेशन के मामलों का होगा निष्पादन लातेहार. बीमा एवं बैंकों से संबंधित प्री एवं पोस्ट लिटिगेशन के मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है. इसमें मामलों के निष्पादन हेतु दो बेंच गठित किये गये हैं. व्यवहार न्यायालय में सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक अदालत कार्यरत होगी. पहले बेंच में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार दिनेश, लोक अभियोजक सुदर्शन मांझी एवं सहायक लोक अभियोजक अशोक कुमार दास तथा दूसरे बेंच में स्थायी लोक अदालत के चेयरमैन बीपी सिंह, सदस्य लाल जन्मेजय नाथ शाहदेव, सदस्य वीणा कुमारी शामिल हैं. राष्ट्रीय लोक अदालत का उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य करेंगे.

Next Article

Exit mobile version