पारा चढ़ा, गरमी से हाल बेहाल

लातेहार. जिले में प्रचंड गरमी पड़ रही है. गरम हवा व तेज धूप से लोग परेशान हैं. सुबह नौ बजे के बाद ही सड़कें सुनसान हो जा रही हैं. हालांकि इन दिनों लगातार बिजली आपूर्ति होने की वजह से लोगों को कुछ राहत है. गरमी के कारण आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स, सत्तू व अमझोरा की बिक्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 6:04 PM

लातेहार. जिले में प्रचंड गरमी पड़ रही है. गरम हवा व तेज धूप से लोग परेशान हैं. सुबह नौ बजे के बाद ही सड़कें सुनसान हो जा रही हैं. हालांकि इन दिनों लगातार बिजली आपूर्ति होने की वजह से लोगों को कुछ राहत है. गरमी के कारण आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स, सत्तू व अमझोरा की बिक्री बढ़ गयी. चंदवा में पेयजल संकट गहराया चंदवा. प्रखंड में प्रचंड गरमी पड़ रही है. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शनिवार को तापमान 38 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इधर, चापानल की खराबी व नदी, तालाब एवं कूपों के सूखने से जल संकट गहरा गया है. पशुओं के समक्ष भी पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. अलौदिया नाला व जगराहा डैम का जलस्तर कम होने से आसपास के चापानल सूखने के कगार पर हैं. नदी के बीच खुदाई की मांग चंदवा. लोगों ने देवनद, मुगलदाहा, भुसाढ़, कैलाखांड़, रूद समेत अन्य नदी-नालों में जेसीबी मशीन से खुदाई कर पानी उपलब्ध कराने की मांग की है. भाकपा के प्रमोद साहू, अल्लाउद्दीन, सुनील कुमार, इंदू भूषण पाठक समेत झाविसंस के रवि कुमार डे ने उपायुक्त से तत्काल नदी-नाला में खुदाई कर चुआंड़ी बनाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version