1…राजस्व की समीक्षा बैठक
9 लेट 03 बैठक में उपायुक्त व अन्य अधिकारी.विशेष शिविर लगा कर आदिम जनजातियों को दी जायेगी वनाधिकार की जानकारी लातेहार. उपायुक्त बालमुकुंद झा ने अपने कार्यालय वेश्म में राजस्व समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने टोरी-शिवपुर रेल लाइन, सीसीएल, बिजली, एनआरएलपी, भू स्थांतरण आदि के राजस्व के बारे में विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने कहा […]
9 लेट 03 बैठक में उपायुक्त व अन्य अधिकारी.विशेष शिविर लगा कर आदिम जनजातियों को दी जायेगी वनाधिकार की जानकारी लातेहार. उपायुक्त बालमुकुंद झा ने अपने कार्यालय वेश्म में राजस्व समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने टोरी-शिवपुर रेल लाइन, सीसीएल, बिजली, एनआरएलपी, भू स्थांतरण आदि के राजस्व के बारे में विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने कहा कि वनाधिकार के बारे में आदिम जनजाति के लोगों को विशेष शिविर लगा कर प्रशिक्षण दिया जायेगा. उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि इसे प्राथमिकता के तौर पर लेते हुए सभी लोगों के बीच लाभ पहुंचाने का काम करें. मौके पर एसी अनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी शांतनु कुमार अग्रहरि, अंचलाधिकारी ललन कुमार आदि उपस्थित थे़