जंगलों में पुलिस ने चलाया ऑपरेशन
लातेहार. जिले के कई जंगली क्षेत्र में शनिवार से नक्सलियों के विरुद्ध ऑपरेशन शुरू किया गया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. शुक्रवार की देर रात एवं शनिवार की अहले सुबह लातेहार सदर थाना क्षेत्र के डीही मुरूप, सरयू पिकेट, घघरी, चपरी, रॉल, मनिका थाना के मटलौंग, छिपादोहर थाना एवं बरवाडीह थाना […]
लातेहार. जिले के कई जंगली क्षेत्र में शनिवार से नक्सलियों के विरुद्ध ऑपरेशन शुरू किया गया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. शुक्रवार की देर रात एवं शनिवार की अहले सुबह लातेहार सदर थाना क्षेत्र के डीही मुरूप, सरयू पिकेट, घघरी, चपरी, रॉल, मनिका थाना के मटलौंग, छिपादोहर थाना एवं बरवाडीह थाना क्षेत्र के घने जंगलों में भारी संख्या में सुरक्षा बलों को देखा गया. इस संबंध में पुलिस कुछ भी कहने को तैयार नहीं है, लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि यह ऑपरेशन का ही अंग है़