गोद भराई के लिए मिलनेवाली राशि में वसूली पर रोष

सेविका-सहायिका की बैठकछह माह से लंबित मानदेय पर चर्चाचंदवा. आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ झारखंड के बैनर तले रविवार को चंदवा पश्चिमी पंचायत सचिवालय में सेविका-सहायिका की बैठक हुई. मुख्य वक्ता प्रदेश संगठन मंत्री रामचंद्र गोप ने आंगनबाड़ी कर्मियों की समस्याओं पर चर्चा की. कहा, नवंबर 2014 से अप्रैल 2015 तक छह माह का मानदेय लंबित रहना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 6:04 PM

सेविका-सहायिका की बैठकछह माह से लंबित मानदेय पर चर्चाचंदवा. आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ झारखंड के बैनर तले रविवार को चंदवा पश्चिमी पंचायत सचिवालय में सेविका-सहायिका की बैठक हुई. मुख्य वक्ता प्रदेश संगठन मंत्री रामचंद्र गोप ने आंगनबाड़ी कर्मियों की समस्याओं पर चर्चा की. कहा, नवंबर 2014 से अप्रैल 2015 तक छह माह का मानदेय लंबित रहना विभाग की उदासीनता का द्योतक है. श्री गोप ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि गोद भराई के लिए निर्धारित वार्षिक राशि 1800 रुपये निर्धारित है. इसमें से आठ सौ रुपये परियोजना कार्यालय में बतौर रिश्वत मांगी जा रही है. उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर संघर्ष का आहवान किया. आंगनबाड़ी कर्मियों की भविष्य निधि कटौती व चिकित्सा सुविधा मिलने पर चर्चा की. जितेंद्र सिंह ने कहा कि बाल विकास परियोजना में सेविकाओं से वसूली शर्मनाक है. मामले को लेकर सीडीपीओ अनिता कुमारी से वार्ता की जायेगी. लातेहार जिला के सभी प्रखंड में सांगठनिक मजबूती व एकजुटता बनाये रखने का संकल्प लिया गया. इधर, वसूली की बाबत जानकारी के लिए जब सीडीपीओ अनिता कुमारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उनका मोबाइल बंद मिला.

Next Article

Exit mobile version