फोटो जायेगा …जांच के लिए जलस्रोतों का नमूना संग्रह
11 चांद 6 : जल व मिट्टी का नमूना लेते तकनीशियन. चंदवा. स्वयंसेवी संस्था युगांतर भारती (रांची) व निष्ठा फाउंडेशन (चंदवा) के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को अलौदिया नाला, जगराहा डैम, भुसाढ़ नदी व देवनद-दामोदर के जल का नमूना संग्रह किया गया. जलीय जीव व प्रदूषण की स्थिति की रिपोर्ट बनायी जायेगी. इससे सरकार को […]
11 चांद 6 : जल व मिट्टी का नमूना लेते तकनीशियन. चंदवा. स्वयंसेवी संस्था युगांतर भारती (रांची) व निष्ठा फाउंडेशन (चंदवा) के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को अलौदिया नाला, जगराहा डैम, भुसाढ़ नदी व देवनद-दामोदर के जल का नमूना संग्रह किया गया. जलीय जीव व प्रदूषण की स्थिति की रिपोर्ट बनायी जायेगी. इससे सरकार को अवगत कराया जायेगा. उक्त जल स्रोतों की मिट्टी का नमूना भी लिया गया हैं. इसकी भी जांच की जायेगी. साथ ही सभी जल स्रोतों व आसपास के क्षेत्र की फोटोग्राफी की गयी हैं. टीम ने अलौदिया नाला के उदगम स्थल का जायजा भी लिया. इसमें टुढ़ामू कोल डंप के सामने मुख्य जल स्रोत को कोयला व बॉक्साइट से भरने का मामला उजागर हुआ. इसी कारण जगराहा डैम का जलस्तर काफी नीचे जा चुका है. जांच टीम में युगांतर भारती के टिंकू कुमार, राहुल कुमार, संजीव हमराज व निष्ठा फाउंडेशन के प्रभाकर मिश्र, संजीव आजाद, अजय वैद्य व चंद्रभूषण केसरी शामिल थे. टीम के मुताबिक पानी में हैवी मेटल, क्लोराइट, आयरन, पोटाशियम व सोडियम समेत कई तत्वों की जांच की जायेगी.