पेयजल संकट को लेकर अभियंता का पुतला फूंका

चंदवा. पंचायत प्रतिनिधियों ने पेयजल संकट को लेकर मंगलवार को नेताजी सुभाष चौक पर पेयजल व स्वच्छता विभाग के अभियंताओं का पुतला फूंका. नारेबाजी की. इसके पूर्व हरैया बाजारटांड़ से रैली निकाली गयी. इसके पश्चात चौक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता कामता पंसस फहमीदा बीवी ने की. संचालन वार्ड सदस्य रसीद मियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 7:04 PM

चंदवा. पंचायत प्रतिनिधियों ने पेयजल संकट को लेकर मंगलवार को नेताजी सुभाष चौक पर पेयजल व स्वच्छता विभाग के अभियंताओं का पुतला फूंका. नारेबाजी की. इसके पूर्व हरैया बाजारटांड़ से रैली निकाली गयी. इसके पश्चात चौक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता कामता पंसस फहमीदा बीवी ने की. संचालन वार्ड सदस्य रसीद मियां ने किया. वक्ताओं ने जेइ महेंद्र प्रताप सिंह पर कई आरोप लगाये. सोलर सिस्टम से घरों में पेयजलापूर्ति योजना में घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की. योजनाओं के अब तक अधूरे रहने पर चिंता जतायी. माकपा के जिला सचिव अयूब खान ने पेयजल संकट के लिए पेयजल व स्वच्छता विभाग के इइ, एइ व जेइ को जिम्मेवार ठहराया. उन पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने नदी-नालों में चुआंड़ी खोद कर तत्काल पानी की किल्लत दूर करने की बात कही. मौके पर साजिद खां, हनीफ मियां, जुलफान खां, द्वारिका ठाकुर, निरंजन ठाकुर, दशवां परहिया, तहरतुन बीवी समेत ग्रामीण मौजूद थे. सभा के बाद उपायुक्त के नाम प्रेषित ज्ञापन बीडीओ कार्यालय को दिया गया. प्रखंड में पानी के लिए हाहाकार मचा है. सैकड़ों चापानल खराब पड़े हैं. नदी-नाला सूखने से पशुधनों समेत जंगली जानवर पानी की तलाश में भटक रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version