हक के लिए एकजुट हो अजजा समुदाय : विकास
चंदवा. शहर से सटे कुसुमटोली स्थित सामुदायिक भवन में मंगलवार को झाविमो (प्र) आदिवासी मोरचा की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विकास भगत ने की. उन्होंने कहा कि अजजा समुदाय को हक के लिए एकजुट होना जरूरी है, अन्यथा विकास की धारा से कट जायेंगे. श्री भगत ने समाज में व्याप्त समस्याओं पर चर्चा की. […]
चंदवा. शहर से सटे कुसुमटोली स्थित सामुदायिक भवन में मंगलवार को झाविमो (प्र) आदिवासी मोरचा की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विकास भगत ने की. उन्होंने कहा कि अजजा समुदाय को हक के लिए एकजुट होना जरूरी है, अन्यथा विकास की धारा से कट जायेंगे. श्री भगत ने समाज में व्याप्त समस्याओं पर चर्चा की. संगठन का विस्तार एवं सभी राजस्व गांव में 25 सदस्यीय किसान कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर बेनेदिक्त गुडि़या, बलराम कच्छप, सुखदेव भगत, विजेंद्र उरांव, मेजरेस खाखा, सुशील उरांव, हेमंत कुजूर, नवाहिर उरांव, सुरेश उरांव,कृष्णा उरांव समेत कई लोग मौजूद थे.