डीआरएम ने शिवपुर कोल साइडिंग का जायजा लिया
12 चांद 1 : जायजा लेते रेल अधिकारी व अन्य.नयी पटरी पर इंजन चला कर किया गया ट्रायल प्रतिनिधि, चंदवाधनबाद रेल मंडल (पूमरे) के डीआरएम बीबी सिंह ने मंगलवार को नव निर्मित टोरी-शिवपुर कोल साइडिंग व रेल पटरी का जायजा लिया. नयी रेल पटरी पर रेल इंजन चला कर ट्रायल भी किया गया. जल्द ही […]
12 चांद 1 : जायजा लेते रेल अधिकारी व अन्य.नयी पटरी पर इंजन चला कर किया गया ट्रायल प्रतिनिधि, चंदवाधनबाद रेल मंडल (पूमरे) के डीआरएम बीबी सिंह ने मंगलवार को नव निर्मित टोरी-शिवपुर कोल साइडिंग व रेल पटरी का जायजा लिया. नयी रेल पटरी पर रेल इंजन चला कर ट्रायल भी किया गया. जल्द ही इस साइडिंग में कोयला डंप व लोडिंग का काम शुरू किया जायेगा. प्रभात खबर से बातचीत में डीआरएम ने कहा कि टोरी-शिवपुर रेल लाइन का काम साउथ-इस्ट रेलवे की देखरेख में किया जा रहा हैं. 2016 तक इस मार्ग पर आवागमन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. टोरी-लोहरदगा रेल लाइन निर्माण कार्य भी प्रगति पर है. मौके पर सीनियर डीएम ओम प्रकाश, सीनियर डीसीएम दयानंद, सीनियर डीइएन वेद प्रकाश, यातायात निरीक्षक शिव शंकर प्रसाद व टोरी एसएस अशोक कुमार मौजूद थे. डीआरएम ने टोरी स्टेशन संबंधी जानकारी भी ली. करीब एक घंटे के बाद विशेष सैलून से धनबाद के लिए प्रस्थान कर गये.