profilePicture

जलापूर्ति योजना ठप, उपभोक्ता परेशान

बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय में शहरी जलापूर्ति योजना छह माह से ठप है. उपभोक्ता परेशान हैं. जानकारी के अनुसार ट्रांसफारमर जल जाने से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा संचालित शहरी जलापूर्ति योजना ठप पड़ गयी है. धरधरी नदी में अस्थायी कूप बना कर आदर्श नगर व बाजार के लोगों को जलापूर्ति की जाती थी. लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 5:04 PM

बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय में शहरी जलापूर्ति योजना छह माह से ठप है. उपभोक्ता परेशान हैं. जानकारी के अनुसार ट्रांसफारमर जल जाने से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा संचालित शहरी जलापूर्ति योजना ठप पड़ गयी है. धरधरी नदी में अस्थायी कूप बना कर आदर्श नगर व बाजार के लोगों को जलापूर्ति की जाती थी. लोगों ने इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को देते हुए जले ट्रांसफारमर को बदलने की मांग की है. इधर, जलापूर्ति नहीं होने से लोगों में रोष है. उनका कहना है कि विभाग जलापूर्ति ठप रहने पर भी जल कर वसूल रहा है, जबकि जलापूर्ति की दिशा में उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version