नहीं रहे ब्रह्मदेव प्रसाद
चंदवा. मेन रोड निवासी ब्रह्मदेव प्रसाद उर्फ बाढ़ो साव (65 वर्ष) का निधन रांची स्थित एक अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार तड़के हो गया. उनका बे्रन हेमरेज हो गया था. दोपहर बाद शव चंदवा स्थित आवास लाया गया व देवनद तट पर अंतिम संस्कार किया गया. बड़े पुत्र जितेंद्र कुमार ने मुखाग्नि दी. वह […]
चंदवा. मेन रोड निवासी ब्रह्मदेव प्रसाद उर्फ बाढ़ो साव (65 वर्ष) का निधन रांची स्थित एक अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार तड़के हो गया. उनका बे्रन हेमरेज हो गया था. दोपहर बाद शव चंदवा स्थित आवास लाया गया व देवनद तट पर अंतिम संस्कार किया गया. बड़े पुत्र जितेंद्र कुमार ने मुखाग्नि दी. वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. स्व प्रसाद यात्री बस व्यवसाय से जुड़े थे. उनके निधन पर शहर वासियों ने शोक व्यक्त किया है.