भुगतान की मांग को लेकर धरना दिया

5 लेट-3- बंधन मांझी अपनी पत्नी के साथलातेहार. मनरेगा के तहत कूप निर्माण योजना का भुगतान नहीं होने पर जिले के बरवाडीह प्रखंड के ग्राम कुमटू निवासी बंधन मांझी सोमवार को समाहरणालय में धरना पर बैठे. बाद में उपायुक्त बालमुकुंद झा ने उन्हें अपने कार्यालय कक्ष में बुलाया और उप विकास आयुक्त को मामले की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 7:04 PM

5 लेट-3- बंधन मांझी अपनी पत्नी के साथलातेहार. मनरेगा के तहत कूप निर्माण योजना का भुगतान नहीं होने पर जिले के बरवाडीह प्रखंड के ग्राम कुमटू निवासी बंधन मांझी सोमवार को समाहरणालय में धरना पर बैठे. बाद में उपायुक्त बालमुकुंद झा ने उन्हें अपने कार्यालय कक्ष में बुलाया और उप विकास आयुक्त को मामले की जांच कर भुगतान करने का निर्देश दिया. दूसरी ओर प्रखंड विकास पदाधिकारी बरवाडीह ने बताया कि उक्त योजना को बंद कर दिया गया है.