फोटो जायेगा…डॉक्टर बनना चाहती है ज्योति
26 बीएआर 4 पी…परिजनों के साथ ज्योति. बरवाडीह. छिपादोहर निवासी अशोक राम की पुत्री ज्योति कुमारी ने सीबीएसइ 12 वीं विज्ञान की परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वह लातेहार नवोदय विद्यालय की छात्रा है. उसे 433 अंक मिले हैं. अपनी इस सफलता से ज्योति काफी खुश है. वह डॉक्टर बनना चाहती […]
26 बीएआर 4 पी…परिजनों के साथ ज्योति. बरवाडीह. छिपादोहर निवासी अशोक राम की पुत्री ज्योति कुमारी ने सीबीएसइ 12 वीं विज्ञान की परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वह लातेहार नवोदय विद्यालय की छात्रा है. उसे 433 अंक मिले हैं. अपनी इस सफलता से ज्योति काफी खुश है. वह डॉक्टर बनना चाहती है. ज्योति ने अपनी कामयाबी का श्रेय पिता अशोक राम व दादा जगदीश राम को दिया है.