पुलिस के काम में बाधा पहुंचानेवालों पर होगी कार्रवाई

चंदवा. थानेदार हरिलाल चौहान (भापुसे) ने कहा कि पुलिस के कार्यों में बाधा पहुंचाना अपराध है. न्यायालय के निर्देश के तहत आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जायेगी. श्री चौहान मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि परसही की एक महिला द्वारा कांड संख्या 88/15 दिनांक 24 मई 2015 के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 6:04 PM

चंदवा. थानेदार हरिलाल चौहान (भापुसे) ने कहा कि पुलिस के कार्यों में बाधा पहुंचाना अपराध है. न्यायालय के निर्देश के तहत आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जायेगी. श्री चौहान मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि परसही की एक महिला द्वारा कांड संख्या 88/15 दिनांक 24 मई 2015 के तहत दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अभियुक्त रयूफ खां (बेलवाही) की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी जारी है. श्री चौहान ने बताया कि अनि नागेंद्र सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस रयूफ को पकड़ने बेलवाही गयी थी, लेकिन परिजनों व आसपास की महिलाओं ने पुलिस के कार्य में बाधा पहुंचायी. नतीजतन आरोपी भागने में सफल रहा. उन्होंने कहा कि पुलिस के काम में बाधा पहुंचानेवालों के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी.