3…बंद से फीका रहा साप्ताहिक हाट
26 लेट 2- मुख्य पथ पर लोगों की आवाजाही कम रही.लातेहार. शहर में लगनेवाला मंगलवारीय साप्ताहिक हाट माओवादी बंद के कारण प्रभावित रहा. मंगलवार को माओवादियों के बंद का दूसरा दिन था. हाट मंे काफी कम ग्रामीण दिखायी पड़े. वाहनों के नहीं चलने के कारण ग्रामीण बाजार नहीं पहुंच पाये. एक तो प्रचंड गरमी व […]
26 लेट 2- मुख्य पथ पर लोगों की आवाजाही कम रही.लातेहार. शहर में लगनेवाला मंगलवारीय साप्ताहिक हाट माओवादी बंद के कारण प्रभावित रहा. मंगलवार को माओवादियों के बंद का दूसरा दिन था. हाट मंे काफी कम ग्रामीण दिखायी पड़े. वाहनों के नहीं चलने के कारण ग्रामीण बाजार नहीं पहुंच पाये. एक तो प्रचंड गरमी व दूसरी माओवादी बंद से बाजार की रौनक फीकी रही. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों से टेंपो का परिचालन होने के कारण जिला मुख्यालय से सटे गांवों के लोग हाट में पहुंचे. सब्जी विक्रेताओं के कम पहंुचने के कारण सब्जी की कीमत में वृद्धि देखी गयी. इधर, बंद के कारण एनएच-75 पर मालवाहक एवं यात्री बसों का परिचालन नहीं हुआ. कुछेक बराती एवं छोटे वाहन ही चलते देखे गये. समाहरणालय, कचहरी परिसर, प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं अन्य सरकारी विभागों में लोगों की आवाजाही कम देखी गयी. बस स्टैंडों पर वीरानी छायी रही. जुबली चौक, बाइपास, पुराना बस स्टैंड एवं माको मोड़ स्थित छोटे वाहनों के पड़ाव में भी सन्नाटा पसरा था.