शिकायतकर्ता नहीं पहंुचा, नहीं हो सकी जांच

27 बीएआर 1पी जांच के लिए पहंुचे अधिकारी व सीओ.सर्कस मालिक द्वारा दो बच्चियों को बंधक बनाये जाने का मामलाबरवाडीह. सैदूप ग्राम के बबन सिंह की दो नाबालिग बच्चियों को उज्जवल सर्कस मालिक द्वारा बंधक बनाये जाने के मामले की जांच करने बुधवार को लातेहार बाल श्रम पदाधिकारी रीना कुमारी व डॉ मुरारी झा बरवाडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:06 PM

27 बीएआर 1पी जांच के लिए पहंुचे अधिकारी व सीओ.सर्कस मालिक द्वारा दो बच्चियों को बंधक बनाये जाने का मामलाबरवाडीह. सैदूप ग्राम के बबन सिंह की दो नाबालिग बच्चियों को उज्जवल सर्कस मालिक द्वारा बंधक बनाये जाने के मामले की जांच करने बुधवार को लातेहार बाल श्रम पदाधिकारी रीना कुमारी व डॉ मुरारी झा बरवाडीह पहंुचे. हालांकि शिकायत कर्ता बच्चियों के पिता व सर्कस मालिक के नहीं पहंुचने के कारण जांच पूरी नहीं हो सकी. इस संबंध में अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने बताया कि शिकायतकर्ता को बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे. जांच की अगली तिथि एक जून निर्धारित की गयी है. उक्त तिथि को मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए बंधक बनायी गयी दोनों बच्चियों को मुक्त कराने का प्रयास किया जायेगा. जांच के बाद प्राथमिकी भी दर्ज करायी जा सकती है. सीओ ने बताया कि एक जून को दोनों पक्षों को बुलाया गया है. मालूम हो कि बबन सिंह ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर उज्जवल सर्कस के मालिक पर अपनी दो नाबालिग बच्चियों को बंधक बनाये जाने का आरोप लगाते हुए उचित न्याय दिलाने की गुहार लगायी थी.

Next Article

Exit mobile version