जरूरतमंदों को ही मिलेगा वन भूमि का पट्टा : सीओ
चंदवा. वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत वन भूमि पर गुजर-बसर कर रहे वन वासियों को वन भूमि का पट्टा उपलब्ध कराने को लेकर बुधवार को प्रखंड परिसर में एक दिनी कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सीओ रविश राज सिंह ने की. उन्होंने कहा कि सरकारी प्रावधान के मुताबिक जरूरतमंद लोगों को ही […]
चंदवा. वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत वन भूमि पर गुजर-बसर कर रहे वन वासियों को वन भूमि का पट्टा उपलब्ध कराने को लेकर बुधवार को प्रखंड परिसर में एक दिनी कार्यशाला का आयोजन किया गया.
इसकी अध्यक्षता सीओ रविश राज सिंह ने की. उन्होंने कहा कि सरकारी प्रावधान के मुताबिक जरूरतमंद लोगों को ही पट्टा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. मौके पर प्रभारी अंचल निरीक्षक मो अलीमुद्दीन के अलावे राजस्व कर्मी मो मोइनुद्दीन, वीरेंद्र टोप्पो, विकास, भीखम, पंसस खुर्शीद खान, सुरेश गंझू व ग्रामीण मौजूद थे.