जन कल्याण पर्व मनाया जायेगा: राकेश दुबे
लातेहार. भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राकेश कुमार दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक वर्ष का कार्यकाल काफी सराहनीय एवं उपलब्धियों से भरा रहा है. सरकार की उपलब्धियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जन कल्याण पर्व पूरे देश में मनाया जा रहा है. आगामी 31 मई को लातेहार में […]
लातेहार. भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राकेश कुमार दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक वर्ष का कार्यकाल काफी सराहनीय एवं उपलब्धियों से भरा रहा है. सरकार की उपलब्धियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जन कल्याण पर्व पूरे देश में मनाया जा रहा है. आगामी 31 मई को लातेहार में इस पर्व का आयोजन किया जायेगा. राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सह लातेहार जिला के मंत्री सरयू राय बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. श्री दुबे शहर एक प्रेस वार्ता आयोजित कर उक्त जानकारी दी. मौके पर जिला परिषद सदस्य रामदेव सिंह, रघुपाल सिंह, गणेश प्रसाद, आनंद सिंह, विश्वनाथ राय, कन्हाई पासवान, प्रेमचंद पांडेय, उदय यादव व दिनेश प्रसाद आदि उपस्थित थे.