बारियातू : दूषित पानी पीने को मजबूर हैं लोग
बारियातू (लातेहार) : बारियातू पंचायत के छापर टोला के लोग दूषित पानी पीने को विवश हैं. पारटांड़ के नागे उरांव, सुमिया देवी, प्रदीप उरांव, बुना उरांव, चामु उरांव व मुन्ना उरांव ने बताया कि हम सब पीने व काम करने के लिए चुआंड़ी के दूषित पानी का इस्तेमाल करते हैं. बरसात में आवागमन में भी […]
बारियातू (लातेहार) : बारियातू पंचायत के छापर टोला के लोग दूषित पानी पीने को विवश हैं. पारटांड़ के नागे उरांव, सुमिया देवी, प्रदीप उरांव, बुना उरांव, चामु उरांव व मुन्ना उरांव ने बताया कि हम सब पीने व काम करने के लिए चुआंड़ी के दूषित पानी का इस्तेमाल करते हैं. बरसात में आवागमन में भी परेशानी झेलनी पड़ती है.
पगडंडी के सहारे आना-जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि पारटांड़ के ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं को लाभ नहीं मिल पा रहा है. पेयजल की समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया गया. लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया. लोग मुख्यत: आदिवासी समुदाय के हैं और दैनिक मजदूरी करते हैं. बीडीओ ने कहा कि पेयजल की समस्या शीघ्र दूर की जायेगी. कार्यालय में ग्रामीण इस तरह की आधारभूत समस्याओं को लेकर आयें. उन्होंने समस्या का त्वरित निदान करने की बात कही.