महुआडांड़ (लातेहार) : थाना क्षेत्र के मेढ़ारी ग्राम की मंडरी देवी उर्फ फुलमनी देवी (पति रतिया कोरबा) की टांगी से मार कर हत्या कर दी गयी. आरोपी गांव का ही मोटू महतो (पिता बिरसा महतो) है.
इस संबंध में आरोपी के पिता बिरसा महतो ने बताया कि गुरुवार की रात करीब आठ बजे मोटू महतो शराब के नशे में घर आया व टांगी लेकर फुलमनी देवी के घर चला गया. वहां फुलमनी को डायन बता कर टांगी से मार कर उसकी हत्या कर दी. फुलमनी देवी का पांच माह का दूध पीता बच्च भी है.