गुरु अर्जन देव का शहादत दिवस मना

30 बीएआर 1पी…शरबत वितरण करते सिख समुदाय के लोग.बरवाडीह. बाजार स्थित सुमन वस्त्रालय में सिख समुदाय द्वारा गुरु अर्जन देव का शहादत दिवस मनाया गया. मौके पर डालटनगंज से आये नानक सिंह ज्ञानी ने अरदास संपन्न कराया. उपस्थित लोगों ने गुरु अर्जन देव को याद किया. इसके उपरांत लोगों के बीच शरबत का वितरण किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 7:05 PM

30 बीएआर 1पी…शरबत वितरण करते सिख समुदाय के लोग.बरवाडीह. बाजार स्थित सुमन वस्त्रालय में सिख समुदाय द्वारा गुरु अर्जन देव का शहादत दिवस मनाया गया. मौके पर डालटनगंज से आये नानक सिंह ज्ञानी ने अरदास संपन्न कराया. उपस्थित लोगों ने गुरु अर्जन देव को याद किया. इसके उपरांत लोगों के बीच शरबत का वितरण किया गया. राहगीरों को भी शरबत पिलाया गया. मौके पर मिंटू सरदार, गुरमीत कौर, जसवीर सिंह शंटी, सोनू सिंह, रवींद्र सिंह, डॉ भूपेंद्र सिंह, सोहन सिंह, बालदीप सिंह, चरणजीत सिंह, कमल किशोर मल्होत्रा समेत काफी संख्या में सिख समुदाय के लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version