15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठे दिन भी नहीं मिला मंटू का शव

चंदवा. प्रखंड के सासंग पंचायत अंतर्गत घाघरी निवासी मंटू उरांव (22 वर्ष) की मौत 26 मई को घाघरी नदी में डूबने से हो गयी थी. लेकिन छह दिन बाद भी उसका शव नहीं मिल पाया है. ग्रामीण व परिजन लगातार शव की खोजबीन में लगे हैं. मृतक के पिता लल सहाय उरांव ने उपायुक्त बाल […]

चंदवा. प्रखंड के सासंग पंचायत अंतर्गत घाघरी निवासी मंटू उरांव (22 वर्ष) की मौत 26 मई को घाघरी नदी में डूबने से हो गयी थी. लेकिन छह दिन बाद भी उसका शव नहीं मिल पाया है. ग्रामीण व परिजन लगातार शव की खोजबीन में लगे हैं. मृतक के पिता लल सहाय उरांव ने उपायुक्त बाल मुकंुद झा व एसपी अजय लिंडा से शव निकालने के लिए गोताखोर बुलाने की मांग की थी. लेकिन इस मामले में जिला प्रशासन अबतक खामोश है. रविवार को भी ग्रामीण व परिजन नदी पहुंचे.

शव को ढूंढा मगर उन्हें निराशा हाथ लगी. इस दौरान मुखिया फुलबसिया देवी, पंसस मंगलदेव उरांव भी मौजूद थे. लोगों के अनुसार जहां मंटू डूबा था, वहां करीब 20 फीट पानी है और शव किसी दरार में फंस गया है. ज्ञात हो कि मंटू की शादी चार जून को होनी थी. घर में शादी की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान उक्त हादसा हो गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सड़क जाम की चेतावनी मंटू के डूबने की सूचना परिजनों व ग्रामीणों ने चंदवा थाना व प्रखंड कार्यालय को दे दी है. रविवार को ग्रामीणों ने नदी तट पर ही बैठक कर जिला प्रशासन से गोताखोर उपलब्ध कराने की मांग की. कहा गया कि जिला पुलिस प्रशासन ने सहयोग नहीं किया, तो 20 गांव के लोग एनएच-75 पर बेमियादी सड़क जाम करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें