लातेहार : राज्य में भाजपा की सरकार अच्छा काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यो से देश काफी मजबूत हुआ है. ये बातें भाजपा विधायक सह राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कही. वह भाजपा द्वारा आयोजित जन कल्याण पर्व के मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. श्री राय ने कहा कि पीएम मोदी का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है.
यह आयोजन कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भर रहा है. इससे पूर्व श्री राय का भाजपा जिलाध्यक्ष लाल अमित नाथ शाहदेव एवं लाल कौशल नाथ शाहदेव ने स्वागत किया. मत्स्य हैचरी में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं मौजूद थे. मंच संचालन महामंत्री राकेश कुमार दुबे ने किया. मौके पर मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार पर प्रहार कर चुकी है. रघुपाल सिंह ने कहा कि जिले में कार्यकर्ताओं की स्थिति काफी मजबूत है.
यहां विकास की गंगा बह रही है.
पूर्णिमा सिंह ने भी अपनी बात रखी. राजधनी यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के गठन के बाद जिले में विकास के नये आयाम बने हैं. सुदामा प्रसाद ने कहा कि जिले में भाजपा के ही विधायक अधिक हुए हैं तथा जिले का काफी विकास हुआ है.
कार्यक्रम के उपरांत परिसदन भवन में श्री राय ने कार्यकर्ताओं की व्यक्तिगत समस्या सुनी तथा उपायुक्त के साथ भोजन किया. मौके पर लव कुमार सिंह, रवींद्र सिन्हा, विजय गुप्ता, रामलाल प्रसाद, बंधन सिंह, विश्वनाथ राय, जयराम प्रसाद, राजेश्वर यादव, मोहर यादव, महेंद्र वैद्य, कौशल किशोर प्रसाद, लव कुमार दुबे, रवि प्रकाश द्विवेदी, मुकेश पांडेय, हरिओम प्रसाद, अजरुन साव सहित अन्य उपस्थित थे.
कार्यकर्ताओं को दी हिदायत
कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने स्थानीय खाद्य आपूर्ति पदाधिकारियों की शिकायत की. जिस पर मंत्री श्री राय ने कार्यकर्ताओं को बगैर साक्ष्य के शिकायत प्रस्तुत करने से बाज आने की बात कही.