बरवाडीह. वन अधिकार अधिनियम के तहत वन वासियों को जमीन का पट्टा देने को लेकर अंचलाधिकारी राकेश सहाय की देखरेख में प्रखंड के 12 गांवों में ग्रामसभा हुई. जानकारी के अनुसार केचकी पंचायत के केचकी, कचनपुर, हडपडवा, सरईडीह में राजस्व कर्मचारी सिरोफन किस्पोट्टा, पंचायत सेवक राम बिलास उरांव व पर्यवेक्षक कनीय अभियंता आरएस दास की उपस्थिति में ग्रामसभा की गयी. वहीं पोखरी कला पंचायत के कुशहाबथान, पोखरी कला गांव में राजस्व कर्मचारी बासुदेव मेहता, पंचायत सेवक श्याम बिहारी सिंह एवं पर्यवेक्षक बीसीओ अनुज कुमार शरण की देखरेख में ग्रामसभा की गयी. बेतला पंचायत के कुटमू, पोखरीखुर्द, अखरा, अघारा, बेतला व कोलपुरवा में राजस्व कर्मचारी चार्ल्स गिद्ध, पंचायत सेवक श्याम बिहारी सिंह, जनसेवक संतोष कुजूर व पर्यवेक्षक सहायक अभियंता बृजलाल मरांडी की उपस्थिति में ग्रामसभा हुई. ग्रामसभा में ग्राम प्रधान, संबंधित मुखिया, वार्ड सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे. केचकी पंचायत में किसी भी वनवासी द्वारा दावा प्रस्तुत नहीं किया गया.
भू पट्टा को लेकर 12 गांवों में ग्रामसभा
बरवाडीह. वन अधिकार अधिनियम के तहत वन वासियों को जमीन का पट्टा देने को लेकर अंचलाधिकारी राकेश सहाय की देखरेख में प्रखंड के 12 गांवों में ग्रामसभा हुई. जानकारी के अनुसार केचकी पंचायत के केचकी, कचनपुर, हडपडवा, सरईडीह में राजस्व कर्मचारी सिरोफन किस्पोट्टा, पंचायत सेवक राम बिलास उरांव व पर्यवेक्षक कनीय अभियंता आरएस दास की […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है