अमित को अनुभवहीन बताया

लातेहार : जिला मुख्यालय के भाजपाइयों ने नवमनोनीत जिला अध्यक्ष लाल अमित नाथ शाहदेव के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. बुधवार को शहर के होटल राज में भाजपाइयों ने बैठक की और एक स्वर में श्री शाहदेव को अनुभवहीन एवं अपरिपक्व बताया. बैठक की अध्यक्षता नरेश पाठक ने की. भाजपाइयों ने कहा कि नयी कमेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2013 1:13 AM

लातेहार : जिला मुख्यालय के भाजपाइयों ने नवमनोनीत जिला अध्यक्ष लाल अमित नाथ शाहदेव के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. बुधवार को शहर के होटल राज में भाजपाइयों ने बैठक की और एक स्वर में श्री शाहदेव को अनुभवहीन एवं अपरिपक्व बताया. बैठक की अध्यक्षता नरेश पाठक ने की.

भाजपाइयों ने कहा कि नयी कमेटी के गठन में वरीयता का जरा भी ख्याल नहीं रखा गया है. उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष बनने से पहले श्री शाहदेव को जिला के भाजपाई पहचानते तक नहीं थे और वे ही किसी महत्वपूर्ण पद पर थे. उन्हें सीधा जिला अध्यक्ष का पद दे दिया गया. यह कहीं से उचित नहीं है.

भाजपाइयों ने एक स्वर में श्री शाहदेव को पद से हटाने एवं पर्यवेक्षक की उपस्थिति में नया जिला अध्यक्ष बनाने की मांग की. बैठक में राजधनी प्रसाद यादव, सुदामा प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, दुर्गा प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, विष्णु प्रसाद गुप्ता, महेंद्र वैद्य, मंटू प्रसाद, आनंद प्रसाद, अजय प्रसाद, शिव शंकर प्रसाद, वंशी यादव, मोहर यादव, जयप्रकाश महलका, संजय दुबे, प्रियरंजन प्रसाद, गया प्रसाद संजय प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version