मनिका (लातेहार) : मनिका स्थित सेवधरा गांव में बुधवार को उग्रवादी संगठन टीपीसी और जेजेएमपी में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में जेजेएमपी का उग्रवादी मारा गया. ग्रामीणों के अनुसार जेजेएमपी के उग्रवादी मारे गये साथ का शव लेकर चले गये. मनिका पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से सौ से अधिक खोखे बरामद किये हैं.
मनिका में टीपीसी से मुठभेड़, एक मरा
मनिका (लातेहार) : मनिका स्थित सेवधरा गांव में बुधवार को उग्रवादी संगठन टीपीसी और जेजेएमपी में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में जेजेएमपी का उग्रवादी मारा गया. ग्रामीणों के अनुसार जेजेएमपी के उग्रवादी मारे गये साथ का शव लेकर चले गये. मनिका पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से सौ से अधिक खोखे बरामद किये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है