पारा शिक्षक भी मुठभेड़ में मारा गया

लातेहार : सोमवार की अर्धरात्रि बकोरिया में हुई पुलिस-माओवादी मुठभेड़ में पारा शिक्षक उदय यादव (36 वर्ष) भी मारा गया. बताया जाता है कि घटना की रात उदय काफी सक्रिय था. वह मनिका की सड़कों पर कभी स्कॉर्पियो, तो कभी बाइक से इधर-उधर घूमते देखा गया था. उदय यादव मनिका थाना क्षेत्र के सर्वाधिक उग्रवाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 6:33 AM
लातेहार : सोमवार की अर्धरात्रि बकोरिया में हुई पुलिस-माओवादी मुठभेड़ में पारा शिक्षक उदय यादव (36 वर्ष) भी मारा गया. बताया जाता है कि घटना की रात उदय काफी सक्रिय था. वह मनिका की सड़कों पर कभी स्कॉर्पियो, तो कभी बाइक से इधर-उधर घूमते देखा गया था.
उदय यादव मनिका थाना क्षेत्र के सर्वाधिक उग्रवाद प्रभावित विशुनबांध ग्राम पंचायत के नेवार ग्राम का रहनेवाला था. वह जवाहर यादव एवं गीता देवी का पुत्र था. उदय उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय नेवार में पारा शिक्षक था. 2005 में मनिका प्रखंड मुख्यालय में अपना घर बना कर परिवार के साथ रहता था. विद्यालय वह कभी-कभार ही जाता था. इसका नेवार के ग्रामीणों ने कभी विरोध नहीं किया.
मारे गये उदय यादव की पत्नी मंजु देवी का कहना है कि रात 11 बजे उसके पति एक जरूरी काम से नामुदाग जाने की बात कह कर स्कॉर्पियो पर सवार तीन-चार लोगों के साथ निकले थे. हालांकि परिजन दबी जुबान से यह भी कहते हैं कि उदय यादव का संबंध माओवादी के डॉक्टर आरके से था और वह इन दिनों सक्रिय था.
उदय के 10 वर्षीय पुत्र तुषार का कहना है कि सोमवार की शाम एक स्कॉर्पियो से तीन लोग प्रतापपुर (चतरा) से उसके घर आये थे. खाना खा कर सभी छत पर सोये थे. अचानक 11 बजे रात में पापा के मोबाइल पर फोन आया और सभी लोग उसी स्कॉर्पियो से नामुदाग जाने की बात कह कर चले गये.

Next Article

Exit mobile version