कुएं में उतरे एक ही परिवार के चार मरे

महुआडांड़ (लातेहार) : महुआडंड़ थाना क्षेत्र के जंगसी ग्राम में कुएं की सफाई करने उतरे एक ही घर के चार लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में तीन सगे भाई हैं. कुएं में जहरीली गैस से लखन नगेसिया के तीन पुत्र राजेंद्र नगेसिया (45), सुरेंद्र नगेसिया (40), महेंद्र नगेसिया (35) व नाती ओम नगेसिया (30) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 6:36 AM
महुआडांड़ (लातेहार) : महुआडंड़ थाना क्षेत्र के जंगसी ग्राम में कुएं की सफाई करने उतरे एक ही घर के चार लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में तीन सगे भाई हैं. कुएं में जहरीली गैस से लखन नगेसिया के तीन पुत्र राजेंद्र नगेसिया (45), सुरेंद्र नगेसिया (40), महेंद्र नगेसिया (35) व नाती ओम नगेसिया (30) की जान चली गयी. घटना सोमवार दोपहर बाद की है.
कुएं में उतरते ही सभी बेहोश होकर गिर गये : जानकारी के अनुसार, चारो डीजल पंप द्वारा कुएं की सफाई कर रहे थे. डीजल पंप को कूप के अंदर डाल कर स्टार्ट किया गया था. कूप का व्यास मात्र पांच फीट, जबकि इसकी गहराई लगभग 40 फीट थी. पंप द्वारा पानी नहीं फेंकने पर राजेंद्र नगेसिया यह कहते हुए कुएं में उतरा कि सेशन पाइप शायद पानी तक नहीं पहुंच पाया है.
कुएं में उतरते ही वह बेहोश होकर पानी में गिर गया. यह देख उसका छोटा भाई सुरेंद्र नगेसिया कुएं में उतरा. ऑक्सीजन की कमी के कारण वह भी बेहोश होकर गिर गया. दोनों को बाहर निकालने महेंद्र नगेसिया व भीम नगेसिया भी कुएं में उतर गये, पर दोनों बेहोश होकर पानी में गिर गये. चारों की मौत हो गयी.
तीन घंटे बाद निकाले गये शव : घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी दीपक कुमार शाम पांच बजे दल-बल के साथ पहुंचे. तीन घंटे के अथक प्रयास के बाद चारो शवों को कुएं से निकाला गया.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया गया. घटना के बाद से गांव में मातम सा पसरा है. राजेंद्र नगेसिया अपने पीछे पत्नी, चार पुत्र व दो पुत्री, सुरेंद्र नगेसिया एक पुत्र, महेंद्र नगेसिया पत्नी, तीन पुत्र व तीन पुत्रियां व भीम नगेसिया पत्नी को छोड़ गया है.

Next Article

Exit mobile version