कौशल बढ़ाता है प्रशिक्षण

लातेहार : राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने नेतरहाट स्थित जंगल वार फेयर स्कूल का निरीक्षण कर वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जवानों का हौसला बढ़ाया. इससे पूर्व उन्हें नेतरहाट आवासीय विद्यालय मैदान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उन्होंने जवानों द्वारा किये गये परेड का निरीक्षण भी किया. मौके पर आयोजित कार्यक्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2013 1:29 AM

लातेहार : राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने नेतरहाट स्थित जंगल वार फेयर स्कूल का निरीक्षण कर वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जवानों का हौसला बढ़ाया. इससे पूर्व उन्हें नेतरहाट आवासीय विद्यालय मैदान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

उन्होंने जवानों द्वारा किये गये परेड का निरीक्षण भी किया. मौके पर आयोजित कार्यक्रम में डीजीपी श्री कुमार ने कहा कि जवानों के हौसले बुलंद हैं. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद जवानों में आत्म विश्वास आता है.

वे हर मुश्किल का बेहतर ढंग से सामना करने के लिए तैयार रहते हैं. डीजीपी ने बेस्ट फायरिंग के लिए नीरज कुमार एवं परेड कमांडर मो रिजवान, अरविंद सिंह अजय गोप समेत 12 जवानों को पुरस्कृत किया. उन्होंने प्रशिक्षण दस्ता को प्रोत्साहन के रूप में एक लाख रुपये नकद दिया.

मौके पर आइजी उमेश सिंह, सुमन गुप्ता, एसपी रवि शंकर, लातेहार एसपी डॉ माइकल राज एस, महुआडांड़ डीएसपी राजकुमार मेहता, थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह, केंद्रीय आवासीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ रामनरेश सिंह, मुखिया सुधीर वृजिया अजय प्रसाद उपस्थित थे. कार्यक्रम के बाद डीजीपी रांची के लिए प्रस्थान कर गये.

Next Article

Exit mobile version