मनिका : लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र के सैलदाग गांव में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ सोमवार रात से मंगलवार सुबह नौ बजे तक चली. सीआरपीएफ ने दो नक्सलियों के गोली लगने का दावा किया है, जिन्हें उनके साथी ले गये. सूत्रों के अनुसार, इस इलाके मेंपिछले कई दिनों से नक्सलियों का दस्ता मौजूद था.
सूचना के बाद पुलिस ने इलाके में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ में मनिका थाने की पुलिस के अलावा सीआरपीएफ, कोबरा और सैप के जवान भी शामिल थे.
मुठभेड़ बरामद सामान : 13 पिट्ठू, एक बोरा में आइडी भरा हुआ टिफिन (25 से अधिक), 100 गोली, डेढ़ बंडल कोरडेक्स, कई बंडल तार और नक्सली साहित्य