जिले में 48 घंटे का ड्राइ-डे शुरू
चतरा संसदीय सीट के लिए 20 मई को मतदान होना है. चुनाव को लेकर उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर 18 मई की शाम पांच बजे से 20 मई की शाम पांच बजे तक लातेहार जिला में ड्राइ-डे घोषित कर दिया गया है
चंदवा़ चतरा संसदीय सीट के लिए 20 मई को मतदान होना है. चुनाव को लेकर उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर 18 मई की शाम पांच बजे से 20 मई की शाम पांच बजे तक लातेहार जिला में ड्राइ-डे घोषित कर दिया गया है. इसके बाद से प्रखंड में संचालित अंग्रेजी शराब दुकानों में ताला लटक गया. सूत्रों की माने तो ड्राइ-डे से पूर्व दुकानों से बड़ी मात्रा में शराब को सुरक्षित ठिकाने लगाया गया है, ताकि इसका उपयोग चुनाव के दौरान ऊंची दर पर किया जा सके. अवैध रूप से घर व गांव-देहात में वैसे दुकान जो बड़ी मात्रा में शराब खपाते हैं, उनके यहां शराब को शिफ्ट कर दिया गया है. वोट प्रभावित करने के लिए शराब का खेल खेले जाने की संभावना प्रबल हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है