हाथियों से पीड़ित 48 ग्रामीणों को मिला मुआवजा
वन विभाग की पहल पर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के कुल 48 पीड़ितों के बीच 12.83 लाख 220 रुपये मुआवजा राशि का भुगतान किया गया.
चंदवा. प्रखंड के कई गांवों के हाथियों के आतंक से परेशान हैं. कई किसानों के घरों व फसलों को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है. इसे लेकर ग्रामीण वन विभाग को आवेदन दे रहे थे. वन विभाग की पहल पर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के कुल 48 पीड़ितों के बीच 12.83 लाख 220 रुपये मुआवजा राशि का भुगतान किया गया. भुगतान पीड़ितों के खाते में भेजा गया. ग्रामीण रामलखन टाना भगत, उदेश्वर टाना भगत, फूलन देवी, विमला देवी, दयाल टाना भगत, अन्नू भगत, मंगरी टाना भगत, बालेश्वर टाना भगत, बुधराम मुंडा, गीता देवी, सरोज देवी समेत अन्य के बीच भुगतान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है