टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सीधी नियुक्ति हो

बरवाडीह : सामुदायिक भवन में पारा शिक्षक, शिक्षा मित्र संघ की बैठक अध्यक्ष उमेश सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में टेट पास सफल उम्मीदवारों की सीधी नियुक्ति की मांग की गयी.... नियुक्ति को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गयी. आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2013 4:18 AM

बरवाडीह : सामुदायिक भवन में पारा शिक्षक, शिक्षा मित्र संघ की बैठक अध्यक्ष उमेश सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में टेट पास सफल उम्मीदवारों की सीधी नियुक्ति की मांग की गयी.

नियुक्ति को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गयी. आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में ब्रजेश कुमार यादव को अध्यक्ष, सुरेंद्र राम सचिव, सुनील कुमार गुप्ता को संयोजक, प्रदीप कुमार को उपाध्यक्ष, राजदेव सिंह को उप सचिव, कंचन बाला वर्मा को उपसंयोजक बनाया गया.

संघ के माध्यम से टेट उत्तीर्ण उम्मीदवारों की को सीधी नियुक्ति, विशेषावकाश, मातृत्व अवकाश एवं सेवा पुस्तिका खोलने की मांग की गयी. बैठक में रोशन तलत, विनोद प्रसाद, जनेश्वर सिंह, सुरेंद्र राम, देवराज सिंह, गुरदीप सिंह, अकबर हसन, अनिल यादव, प्रवीण कुमार, सिकंदर सिंह समेत कई सहयोगी शिक्षक उपस्थित थे.