कुटकू वन क्षेत्र में बाघ के पद चिह्न मिले
/र2बीएआर2पी बाघ का पद चिह्न दिखाते वनपाल व वनकर्मी, बरवाडीह. पलामू व्याघ्र परियोजना के कुटकू डैम (मंडल) में बाघ को चहलकदमी करते देखा गया है. इसके साथ ही वन विभाग की सक्रियता बढ़ गयी है. वनपाल राम स्वरूप राम के अनुसार 28 मई को कुटकू वन क्षेत्र के तुरेद जंगल के बुढीदोहर के पास बाघ […]
/र2बीएआर2पी बाघ का पद चिह्न दिखाते वनपाल व वनकर्मी, बरवाडीह. पलामू व्याघ्र परियोजना के कुटकू डैम (मंडल) में बाघ को चहलकदमी करते देखा गया है. इसके साथ ही वन विभाग की सक्रियता बढ़ गयी है. वनपाल राम स्वरूप राम के अनुसार 28 मई को कुटकू वन क्षेत्र के तुरेद जंगल के बुढीदोहर के पास बाघ का मल मिला था. वहीं 30 मई को तुरेेद जंगल के ढोभर पानी टंकी के समीप बाघ के पद चिह्न मिले थे. मंडल के थेथर ढोभा के पास भी 31 मई को बाघ का पद चिह्न मिला था, जिसे प्लास्टर ऑफ पेरिस की मदद से उठाया गया. इसे जांच के लिए लैब भेजा गया है. वनपाल के अनुसार संग्रह किये गये पद चिह्न बाघ के ही हैं, हालांकि रिपोर्ट आने के बाद इसकी पूर्ण रूप से पुष्टि हो पायेगी. मौके पर वनरक्षी कन्हाई मिश्रा व अन्य लोग उपस्थित थे.