बारियातू. जिला मुख्यालय से रवाना किया गया कृषि महोत्सव रथ बुधवार को बारियातू पहुंचा. गोनिया, शिबला पंचायत में किसानों के बीच गोष्ठी की गयी. कृषि सहायक तकनीकी प्रबंधक गोपाल महतो ने कहा कि सरकार द्वारा बीज, उर्वरक समेत कृषि उपकरणों पर अनुदान दिया जाता है. लगान रसीद दिखा कर प्रखंड कृषि पदाधिकारी के माध्यम से यह सुविधा प्राप्त की जा सकती है. रांची के सहायक तकनीकी ब्रह्मदेव साव ने पशुपालन व मत्स्य पालन के संबंध में जानकारी दी. 21 जून को बारियातू में पशुपालन विभाग द्वारा शिविर लगाने की घोषणा की गयी. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी स्वाधीन चंद्र साहा के अलावे पशु चिकित्सक डॉ श्रीवास्तव, डॉ राम जीवन, डॉ मदन मोहन जायसवाल के अलावे सूर्यवंश ठाकुर, अमित कुमार, दिलीप सिंह, जमुना उरांव, राजेश प्रसाद, उदय गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे.
कृषि महोत्सव रथ ने बारियातू का भ्रमण किया
बारियातू. जिला मुख्यालय से रवाना किया गया कृषि महोत्सव रथ बुधवार को बारियातू पहुंचा. गोनिया, शिबला पंचायत में किसानों के बीच गोष्ठी की गयी. कृषि सहायक तकनीकी प्रबंधक गोपाल महतो ने कहा कि सरकार द्वारा बीज, उर्वरक समेत कृषि उपकरणों पर अनुदान दिया जाता है. लगान रसीद दिखा कर प्रखंड कृषि पदाधिकारी के माध्यम से […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है