12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएल में नाम नहीं, कई असहाय वृद्धापेंशन से वंचित

4बीएआर 1पी पेंशन की आस में वृद्ध जन.बरवाडीह. प्रखंड के 16 पंचायत के कई वृद्ध व असहाय अब भी वृद्धा पेंशन से वंचित हैं. वे संबंधित अधिकारियों को पेंशन के लिए आवेदन दे-देकर निराश हो गये हैं. जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के आदेश पर 2002 से 2007 तक बीपीएल सूची धारकों में से ही […]

4बीएआर 1पी पेंशन की आस में वृद्ध जन.बरवाडीह. प्रखंड के 16 पंचायत के कई वृद्ध व असहाय अब भी वृद्धा पेंशन से वंचित हैं. वे संबंधित अधिकारियों को पेंशन के लिए आवेदन दे-देकर निराश हो गये हैं. जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के आदेश पर 2002 से 2007 तक बीपीएल सूची धारकों में से ही जरूरतमंद वृद्ध-असहायों का पेंशन के लिए चयन करना है. लेकिन प्रखंड के सुदूर पंचायत लात, गणेशपुर, केड, कुचिला, मोरवाई, छिपादोहर, चुंगरू समेत अन्य पंचायतों के सैकड़ों लोग इस सुविधा से अब तक वंचित हैं. बीपीएल सूची में नाम नहीं रहने के कारण इन्हें पेंशन से वंचित कर दिया जा रहा है. वर्तमान समय में अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने प्रचार-प्रसार कर तीन बार शिविर लगा कर जरूरत मंदों को पेंशन का लाभ देने के लिए पेंशन शिविर लगाया, लेकिन बीपीएल सूची में नाम नहीं रहने से कई अति जरूरत मंद इससे महरूम रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें